जूते चप्पल का बिजनेस कैसे करें | How to start shoe business

जूते चप्पल का बिजनेस कैसे करें

हेलो दोस्तों नमस्कार आप सभी का हार्दिक स्वागत है आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आप सभी को बताने वाले हैं कि कैसे आप जूते चप्पल बिजनेस/Footwear & Slippers Business की शुरुआत कर सकते हैं इस बिजनेस में आपको शुरुआत में कितने पैसों की जरूरत पड़ सकती है किस प्रकार के वैरायटी/Variety अथवा कैटेगरी के जूते चप्पल आपको अपनी दुकान/Shop में रखना चाहिए किन-किन वस्तुओं की आवश्यकता आपको सबसे ज्यादा अधिक मात्रा में पढ़ती है आप सभी को इस बिजनेस/Business को करने के लिए कितने वर्ग फुट की दुकान की आवश्यकता पड़ती है अथवा आप कितना मुनाफा जूते चप्पल बिजनेस से निकाल सकते हैं जितने भी आपके मन में यह सभी सवाल दोस्तों अभी उठ रहे हैं इन सभी के जवाब हम आपको कुछ ही देर में अपने इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं तो आप सभी से दोस्तों मेरा एक कृपया करके निवेदन होगा कि इस आर्टिकल/Article को आप शुरुआत से अंत तक एकदम ध्यानपूर्वक पड़े जिससे आप जूते चप्पल बिजनेस की शुरुआत बड़ी आसानी से कर पाए

जूते चप्पल का बिजनेस क्या है

जूते चप्पल का बिजनेस दोस्तों पूरे विश्व में काफी ज्यादा अधिक प्रचलित है यह बिजनेस आने वाले कई सैकड़ो वर्ष तक चलता रहेगा अथवा जूते चप्पल की डिमांड/Demand भी मार्केट में काफी ज्यादा अधिक मात्रा में हमेशा बनी रहेगी यदि कोई व्यक्ति इस बिजनेस की शुरुआत अभी के समय में करता है तो वह भविष्य में काफी अच्छा खासा मुनाफा/Profit जूते चप्पल बिजनेस से निकल पाएगा रोटी की बात जैसे कपड़ों की आवश्यकता सभी लोगों को प्रतिदिन पड़ती है इसी प्रकार से जूते चप्पल की भी जरूर सभी लोगों को खासकर काफी ज्यादा अधिक मात्रा में पढ़ती है

इस बिजनेस/Business को शुरू करना भी बहुत ही ज्यादा आसान है इसलिए आज के समय में महामंदी के समय में लोग जूते चप्पल बिजनेस/Footwear & Slippers Business की शुरुआत करना चाहते हैं उनके लिए यह बिजनेस बहुत ही अच्छा फायदे का सौदा है इस बिजनेस को करने के बाद आप थोड़ा धैर्य बनाए रखें यह बिजनेस आपका कुछ समय के बाद काफी अच्छा खासा मुनाफा आपको देखा आप काफी अलग-अलग प्रकार की वैरायटी के जूते चप्पल अपनी दुकान/Shop के माध्यम से ग्राहकों/Customers को बेच/Sale सकते हैं यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप अपने गांव, मोहल्ले, शहर, कस्बे, जिले कहीं से भी आसानी से शुरू कर सकते हैं

जूते चप्पल बिजनेस में क्या चाहिए

जूते चप्पल बिजनेस/Footwear & Slippers Business को करने के लिए या फिर किसी भी प्रकार के बिजनेस को करने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक बिजनेस प्लान बनाना होगा जिसके मुताबिक आप अपने बिजनेस की शुरुआत कर पाएंगे अपने आसपास के क्षेत्र का आपको सर्वे करना होगा कि आपके क्षेत्र में कितने जूते चप्पल की  दुकान/Shop है वह लोग किस प्रकार के जूते चप्पल वहां पर काफी ज्यादा अधिक मात्रा में पसंद करते हैं

जूते चप्पल बिजनेस को करने के लिए आपको एक दुकान की आवश्यकता पड़ेगी जिसे आप मार्केट में किराए/Rent पर ले सकते हैं यदि आपको सेल्स का काम नहीं आता तो आपको अपने बिजनेस में एक सेल्समैन रखना होगा दुकान तलाशने के बाद आपको अपनी दुकान में फर्नीचर में काउंटर कुछ बनवाने होंगे जिससे आप जूते चप्पल को बड़ी आसानी से दुकान में रख पाए फर्नीचर में आप कांच/Glass भी लगवा सकते हैं

जिससे वह काफी ज्यादा अधिक सुंदर देखेंगे आपको दुकान/Shop के बाहर एक बैनर बोर्ड आदि लगवाने पड़ेंगे अथवा आपको कुछ कर्मचारियों की भी आवश्यकता पड़ेगी दुकान में आपको सभी प्रकार के ब्रांड के जूते चप्पल रखने होंगे जैसे की रेड चीफ, वुडलैंड, स्पार्क, फ्लाइट, लखानी वह आदि आपको अपने आसपास के नजदीकी होलसेलर से काफी अच्छे मात्रा में अथवा काफी अच्छी क्वालिटी/Good Quality की काफी ज्यादा अधिक जूते चप्पल को रखना है फिर आप इसमें अपना मार्जन जोड़कर ग्राहकों को बेच/Sale सकते हैं

जूते चप्पल बिजनेस में कितने पैसे चाहिए

जूते चप्पल बिजनेस/Footwear & Slippers Business को करने के लिए आपको एक दुकान किराए पर लेनी पड़ती है दुकान में काफी फर्नीचर, काउंटर, डेकोरेशन करवाना होता है दुकान/Shop में आपको काफी अधिक मात्रा में खर्चा करना होता है इस बिजनेस में आपको शुरुआत में दोस्तों कम से कम 300000 तक की पूंजी शुरुआत में लगानी पड़ सकती है आपको क्योंकि सभी प्रकार की वैरायटी के जूते चप्पल काफी ज्यादा अधिक मात्रा में अपनी दुकान में रखने होते हैं

जिसमें आपका खर्चा काफी अधिक मात्रा में हो जाता है इसके बाद आपको जैसे आपकी दुकान में ग्राहक/Customer आते हैं आपको वैसे-वैसे अपनी दुकान में ग्राहकों की डिमांड से संबंधित जूते चप्पल को रखना होता है अथवा फिर वह आप पर निर्भर करता है कि आप कितना निवेश/Investment अपने बिजनेस में करना चाहते हैं तो यह जाहिर सी बात है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की बिजनेस की शुरुआत करता है तो उसे अपने बिजनेस में पूंजी लगानी पड़ती है और उसे अपना समय देना पड़ता है

अथवा काफी ज्यादा अधिक मेहनत करनी पड़ती है इस बिजनेस से आप महीने का आराम से 40% फीसदी से अधिक मुनाफा/More Profit निकाल सकते हैं इस बिजनेस से आप आराम से महीने का 25000 से 40000 से अधिक लाभ निकाल सकते हैं आपको 8 महीने तक अपने मुनाफे को त्याग में रखना होगा इस बीच आपको अपने बिजनेस में काफी ज्यादा अधिक धैर्य के साथ काम करना होगा उसके बाद आप इस बिजनेस से अच्छा खासा मुनाफा/Profit निकाल सकते हैं

आशा करता हूं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको संपूर्ण रूप से समझ में आ चुकी होगी अथवा आपकी सभी समस्याओं का समाधान इस आर्टिकल/Article के माध्यम से हो चुका होगा इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि कैसे आप जूते चप्पल बिजनेस/Footwear & Slippers Business की शुरुआत कर पाएंगे इस बिजनेस में आपको शुरुआत में कितनी लागत लगानी पड़ेगी अथवा किन-किन वस्तुओं को आपको सबसे ज्यादा अधिक मात्रा में खरीदना होगा

आप सभी को यह बिजनेस/Business करना चाहिए या नहीं करना चाहिए यह सभी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार पूर्वक दी है तो चलिए दोस्तों हमारे आर्टिकल को यहीं पर समाप्त करते हैं यदि आपको हमारे आर्टिकल में कुछ कमियां नजर आती हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स/Comment Box के माध्यम से बता सकते हैं तो आर्टिकल को यहीं पर समाप्त करते हैं धन्यवाद

यह भी पढ़े…………………

Leave a Comment