घड़ी बिजनेस की शुरुआत कैसे करें | how to start watch business

घड़ी बिजनेस की शुरुआत कैसे करें

हेलो दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है हमारे आज के इस आर्टिकल/Article में हम आप सभी को बताने वाले हैं की कैसे आप सभी घड़ी बिजनेस/Watch Business की शुरुआत कर सकते हैं इस बिजनेस में आपको कितनी पूंजी लगानी पड़ सकती है किन-किन वस्तुओं की आवश्यकता सबसे ज्यादा अधिक मात्रा में आपको पढ़ती है कितने वर्ग फुट की दुकान की आवश्यकता आपको पड़ती है अथवा किसी प्रकार की वैरायटी की घड़ी आप अपनी दुकान के माध्यम से बेच/Sale सकते हैं कितना मुनाफा आप घड़ी बिजनेस से प्रतिमाह निकाल सकते हैं जितने भी आपके मन में यह सभी सवाल दोस्तों अभी उठ रहे हैं इन सभी सवालों के जवाब कुछ ही देर में हम आपको अभी इन सभी सवालों के जवाब विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल/Article के माध्यम से आप सभी को देने वाले हैं तो आप सभी से मेरा एक निवेदन होगा कि यह आर्टिकल आप पूरा अंत तक ध्यान पूर्वक पड़े जिससे भविष्य में आप बड़ी ही आसानी से संतुष्ट पूर्वक घड़ी बिजनेस की शुरुआत कर पाए

घड़ी का बिजनेस क्या है

हालांकि दोस्तों आज के समय में सभी लोग स्मार्टफोन अपने साथ हमेशा रखते हैं इसलिए काफी अधिकतर मात्रा में व्यक्ति अपना समय स्मार्टफोन में ही देख लेते हैं लेकिन घड़ी का  प्रचलन अभी तक नहीं गया है आज के समय में घड़ी/Watch का उपयोग केवल समय देखने के लिए नहीं किया जाता बल्कि अपने लुक को काफी ज्यादा अत्यंत अच्छा बनाने के लिए भी घड़ी का उपयोग प्रत्येक व्यक्ति करते हैं घड़ी आपकी पर्सनालिटी/Personality को काफी ज्यादा अधिक मात्रा में बढ़ा देती है जिससे आप और भी काफी ज्यादा अधिक स्मार्ट दिखने लगते हैं

इसलिए लोग किसी भी मीटिंग/Meeting में जाते हैं या फिर जो व्यक्ति प्रतिदिन ऑफिस/Office या निजी काम के लिए अपने घर से बाहर निकलते हैं वह अपने हाथों में हमेशा ही घड़ी पहनने का काफी ज्यादा अधिक मात्रा में शौक रखते हैं इसलिए घड़ी की बिक्री/Sale आज के समय में भी काफी ज्यादा अधिक मात्रा में होती है यदि ऐसे में आप घड़ी बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आप बहुत ही उच्च विचार रखते हैं आप सभी को अपने आसपास के जिले, गांव, मोहल्ले, कस्बे से इस बिजनेस की शुरुआत जरूर करनी चाहिए आप घड़ी बिजनेस की शुरुआत करके काफी अच्छा खासा मुनाफा निकाल सकते हैं

घड़ी बिजनेस में क्या चाहिए

पहले के समय में घड़ी/Watch का उपयोग समय देखने के लिए किया जाता था लेकिन अभी के समय में घड़ी पहनना एक फैशन/Fashion का भाग बन चुका है घड़ी पहनने से सामने वाले व्यक्ति के नजर में हमारी पर्सनालिटी काफी ज्यादा अधिक बढ़ जाती है इसलिए लोग घड़ी की खरीद काफी ज्यादा करते हैं घड़ी का व्यापार बहुत ही कम निवेश में शुरू हो जाता है और इस बिजनेस से काफी अच्छा खासा मुनाफा/Profit कमाया जा सकता है इसलिए यह बिजनेस लंबे समय तक चलने वाला फायदेमंद बिजनेस है

किसी भी प्रकार के बिजनेस/Business की शुरुआत करने से पहले आप उसे बिजनेस की अच्छी प्रकार से योजना बनाएं घड़ी बिजनेस/Watch Business करने के लिए आपको सबसे पहले एक दुकान/Shop की आवश्यकता होती है वह दुकान लेने के लिए आपको मार्केट में एक दुकान का चयन करना होता है आप अपनी दुकान एक ऐसी जगह पर ले सकते हैं जहां पर लोगों का आना-जाना काफी ज्यादा अधिक मात्रा में रहता हो जब आप अपनी दुकान का चयन कर ले तो आपको अपने नजदीकी होलसेलर/Wholesaler से कई प्रकार की वैरायटी की घड़ी को काफी ज्यादा अधिक मात्रा में लाना है

दुकान आपको काफी ज्यादा आकर्षित बनानी है चाहे तो आप अपनी दुकान में टाइल्स, वॉलपेपर कुछ फर्नीचर लगा सकते हैं अथवा दुकान को आपको काफी ज्यादा साफ सुथरा रखना है दुकान के लिए एक अच्छा सा काउंटर बनवाए चाहे तो आप अपने काउंटर में कांच/Glass लगवा सकते हैं जिससे आप घड़ी को काउंटर में सजा कर रखें तो वह ग्राहकों को बड़ी ही आसानी से अच्छी दिखे दुकान/Shop के बाहर एक आप बैनर बोर्ड लगवा सकते हैं जिससे आते-जाते लोगों को मालूम चलेगा कि यहां पर एक नई घड़ी की दुकान खुली है

घड़ी बिजनेस में कितने पैसे चाहिए

जब आप दोस्तों अपने बिजनेस/Business की शुरुआत करते हैं तो आपको काफी ज्यादा अधिक मात्रा में घड़ी को खरीदना होता है तो आप इस बात का ध्यान रखें की आपको हमेशा अपनी दुकान में अच्छी क्वालिटी की घड़ी रखती है अथवा इस बात का भी अंदाजा रखें कि आप जिस क्षेत्र में दुकान खोल रहे हैं उसे क्षेत्र में व्यक्ति को किस प्रकार की घड़ी पहनने का काफी ज्यादा अधिक मात्रा में शौक है घड़ी का बिजनेस पारंपरिक रूप से बहुत ही कम निवेश में शुरू हो जाता है

बात करें इस बिजनेस की लागत/Cost के बारे में तो इस बिजनेस में आपको शुरुआत में निम्न प्रकार रूप से 200000 तक का निवेश करना पड़ सकता है सबसे ज्यादा खर्चा आपका दुकान में इंटीरियर डिजाइन में होता है जिस दुकान आपकी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखती है यदि आपके पास दुकान खुद की है तो यहां पर थोड़ा बहुत खर्चा बच जाता है यदि इस बिजनेस में देखा जाए तो आप प्रत्येक घड़ी में आराम से 40 से 50 तक बेच सकते हैं

दिन भर में यदि आप 10 से 15 घड़ी भी बेचते हैं तो आप इस बिजनेस से महीने का 15000 से 20000 से अधिक मुनाफा निकाल सकते हैं किसी भी प्रकार का कोई भी नया बिजनेस हो तो उसे बिजनेस को हमेशा आपको योजनाओं को बनाकर ही करना चाहिए नहीं तो आपको भविष्य में आपका बिजनेस से काफी ज्यादा अधिक हानि भी पहुंच सकती है

हमें उम्मीद है दोस्तों की इस आर्टिकल/Article के माध्यम से आपको घड़ी बिजनेस/Watch Shop के बारे में सभी जानकारी आसानी से मिल चुकी होगी इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि कैसे आप घड़ी बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं इस बिजनेस में आपको शुरुआत में कितना निवेश करना पड़ सकता है किन बातों का आपको सबसे ज्यादा अधिक ध्यान रखना पड़ता है

अथवा आप कितना मुनाफा/Profit घड़ी बिजनेस से निकाल सकते हैं आदि सभी जानकारी हमने आपको विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल के माध्यम से दी है यदि यह आर्टिकल आपको काफी ज्यादा अधिक पसंद आया हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट/Comment करके जरूर बताएं

यह भी पढ़े……………

Leave a Comment